राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त, जब तक नहीं पकड़े जाएंगे अपराधी तब तक राजपूत समाज नहीं बैठेगा चुप : – हेमलता सिंह गहलोत
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 5 दिसंबर। जय बाईसा राज राजपूताना संस्था की संस्थापक हेमलाता सिंह गहलोत ने अपने बयान में लिखा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की गोली मारकर हत्या की घटना बेहद दु:खद है, अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई होनी, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे, शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना है.इस दुख की घड़ी मे पूरा समाज आपके साथ है
जय बाईसा राज राजपूताना संस्था की संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत ने दादा सुखदेव गोगामेड़ी जी की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाज के बड़ चेहरे ,दिग्गज,निडर,साहसी सरदार जिन्होंने राजपूत समाज को एक कर एक मिसाल कायम की थी और सिर्फ राजपूत ही नही बल्कि 36 कोम को साथ लेकर चलने वाले शूरवीर सुखदेव गोगामेडी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं राजपूत समाज को आज बहुत बड़ी क्षति हुई है जो कभी पूरी नहीं की जा सकती है हमारी मांग है कि जिन्होंने भी दादा की निर्मम हत्या की है उनको जल्द ही गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए ।अन्यथा प्रशासन राजपूत समाज के विरोध प्रदर्शन को संभालने के लिए तैयार हो जाए।