कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने न्यू मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का दौरा किया, प्रशासन को चिकित्सा व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 5 दिसंबर। विधायक संदीप शर्मा नें न्यू मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान न्यू मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य व मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक व एस.एस.बी. के अधीक्षक डॉ. नीलेश जैन व कई चिकित्सक साथ थे। इस अवसर पर विधायक ने वरिष्ठ नागरिक वार्ड, ओ.पी.डी. व चिकित्सालय की व्यवस्था को देखा साथ ही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया । चिकित्सालय में पर्याप्त अव्यवस्था व गंदगी को लेकर चिकित्सालय प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र दुरूस्त करने को कहा। विधायक ने नाराजगी व्यक्त करतें हुए कहा की न्यू मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय संभाग का सबसे बड़ा चिकित्सालय है तथा हाडौती संभाग सें मरीज यहां उपचार करवाने आते है। भाजपा शासन में करोडो रूपय की लागत से यहां सुपर स्पेशियलिटी विंग के निर्माण के साथ कई वार्डो का विस्तार व चिकित्सालय का आधुनिकरण करवाया गया परन्तु गत 5 वर्शो में काग्रेस सरकार ने इस चिकित्सालय दयनीय दशा में ला दिया। यहां पर्याप्त चिकित्सा कर्मी तथा जांच के संसाधनों का अभाव है जिससे मरीज व मरीजों के तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है।
विधायक ने कॉलेज प्राचार्य व चिकित्सालय अधीक्षक सें कहा कि चिकित्सालय में पर्याप्त साफ सफाई व मरीजों का सुलभ व त्वरीत उपचार हो कोई भी मरीजों उपचार के दौरान कोई भी असुविधाओं का सामना नहीं करना पडें। विधायक ने चिकित्सालय में कॉरिडोर के निर्माण करवाने व एम आर आई मशीन को शीघ्र दुरुस्त करने के लिये कहा साथ ही बंद पड़े कॉटेज वालों को प्रारंभ करने के लिये कहा।
बाइट – संदीप शर्मा, विधायक कोटा दक्षिण
विधायक ने कहा कोटा में अच्छी चिकित्सा के लिये वो सदैव प्रतिबद्ध रहें तथा कोटा चिकित्सा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने और चिकित्सालय में सभी सुविधाओं व संसाधनों का विस्तार हो इसके लिये समग्र प्रयास किये जायेगें।
इस अवसर पर पार्षद व जिला भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।