नेशनल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 2 दिसंबर। कोटा के रानपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 52 पर एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बाइक सवारो की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मरने वाले बाइक सवारो का नाम शिवराज व देवपाल बताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवराज व देवपाल भीमपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में किसी फैक्ट्री पर काम करते थे। प्रतिदिन की भांति फैक्ट्री से कम कर के लौट रहे थे। झालावाड़ की ओर जा रहे एक ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मोके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर ट्रक को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी।