भारतीय जनता पार्टी कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच की अध्यक्षता में मतगणना एजेंट की बैठक सम्पन्न
संजय कुमार चौबीसा
1 दिसम्बर 2023। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष व कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच व प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य व भाजपा कोटा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी व कोटा देहात जिलाध्यक्ष योगेन्द्र नंदवाना की अध्यक्षता में राजरानी टाॅवर में भाजपा मतगणना एजेंटों की बैठक सम्पन्न हुई।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष व कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच व प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा ने बैठक में 3 दिसम्बर को होने वाली राजस्थान विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर बैठक में कोटा शहर व देहात के छ विधानसभा के भाजपा मतगणना एजेंटों को प्रशिक्षण दिया। डाक पत्रों की मतगणना , फिर ईवीएम में मतदान की गणना के बारे में विस्तार से समझाया। विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक एड0 मनोज पुरी व जिला सहसंयोजक गोपाल चैबे ने मतगणना को लेकर कानूनी जानकारीयां दी । मतगणना के दौरान संभावीत सभी विषयवस्तु के बारें में विस्तार से समझाया।
बैठक में रामगंजमण्डी विधायक मदन दिलावर, कोटा शहर संगठन प्रभारी शंकर लाल ठाडा, जिला महामंत्री चंद्रशेखर नरवाल, कोटा उत्तर विधानसभा संयोजक रितेश चित्तोडा, लाडपुरा विधानसभा संयोजक लक्ष्मण सिंह खींचीं, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साहिल मिर्जा, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, पिपल्दा, सांगोद, रामगंजमण्डी विधानसभा के भाजपा के मतगणना एजेंट उपस्थित रहें।