राजस्थान

मतगणना 3 दिसंबर को, कार्ययोजना तैयार, मतगणना कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

संजय कुमार चौबीसा

कोटा 28 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी मीना ने विधानसभा आम चुनाव 2023 के मतगणना कार्य को पूर्ण मुस्तैदी के साथ सम्पन्न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया का मतगणना सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग होता है तथा इस पर सबकी निगाहें होती है। इसलिए इससे जुडे सभी अधिकारी पूर्ण सावधानी एवं जिम्मेदारी पूर्वक इसकी सम्पूर्ण प्रक्रियाओं का बारीकी से अध्ययन कर लें। मंगलवार को कृषि प्रबंधन संस्थान सिआम में आयोजित मतगणना दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतगणना अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में शांति पूर्ण निर्वाचन के लिए चुनावी तन्त्र से जुडे सभी कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने अच्छी तैयारी के साथ अब तक चुनाव संबंधी कार्याे को सम्पादित किया है मतगणना कार्य को भी सुनियोजित तरीके से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के मतगणना संबंधी सभी दिशा निर्देशों का गहनता से अध्ययन कर लें ताकि मतगणना कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई न रहें। प्रशिक्षण प्रभारी भगवत सिंह के निर्देशन में दक्ष प्रशिक्षकों ने मतगणना प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

मतगणना कार्ययोजना के संबंध में निर्देश-
जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना व्यवस्था कार्ययोजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतगणना के लिए बनाए गए विभिन्न प्रकोष्ठों एवं उनको दी गई जिम्मेदारियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मतगणना राजकीय जानकी देवी बजाज कन्या महाविद्यालय में 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना के लिए 3 दिसंबर को प्रातः 4ः30 बजे एनआईसी कक्ष में मतगणना कर्मियों का रेंडमाईजेशन प्रक्रिया द्वारा नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए नगर विकास न्यास सचिव मान सिंह मीणा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मुकेश कुमार झा को निर्देश दिए गए। उन्होंने मतगणना स्थल पर एवं परिसर के बाहर बेरिकेटिंग, बिजली, पानी, रोशनी, पेयजल, शौचालय, विभिन्न काउंटर, सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर  एवं अन्य सामान्य व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नगर निगम आयुक्त अनुराग भार्गव को निर्देश दिए।
प्रशिक्षण प्रभारी भगवत सिंह को प्रशिक्षण के संबंध में उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक कमल मीणा को भंडार व्यवस्था, रिटर्निंग अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्रवार टेबल पर काउंटिंग के लिए ईवीएम काउंटिंग प्लान के लिए निर्देशित किया गया। वीडियोग्राफी व रिकॉर्डिंग के लिए भू-प्रबन्ध अधिकारी दीप्ति मीणा तथा डीआईओ मुकेश कुमार झा, डाक मतपत्र गणना व्यवस्थाओं के लिए उप सचिव नगर विकास न्यास हर्षित वर्मा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों के बारे में भलीभांति जानकर आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर निर्धारित करें। बैठके में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार सिंह, अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button