प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, किसान टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
संजय कुमार चौबीसा
कोटा 28 नवंबर। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी सीजन अंतर्गत जिले के लिये एग्रीकल्चर इंष्योरेन्स कम्पनी ऑफ इन्डिया लिमिटेड आवन्टित की गई है, जिसके टोल फ्री नम्बर 18004196116 है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर है, जिसके तहत जिले में अधिसूचित फसलें गेहूं, चना, सरसों, धनियां एवं मेथी है।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार खेमराज शर्मा ने बताया कि योजना का क्रियान्वयन जिले के सभी तहसील व पटवार मण्डल में किया जाएगा। योजना अन्तर्गत रबी सीजन 2023-24 में फसली ऋण लेने वाले कृषक, गैर ऋणी कृषक एवं बटाईदार कृषकों द्वारा फसलों का बीमा कराया जा सकेगा।
ऋणी कृषक-
अधिसूचित इकाई क्षेत्र एवं अधिसूचित फसल के लिये जिन कृषकों को किसी वित्तीय संस्थान (सहकारी बैंक एवं सहकारी समिति, क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक, व्यावसायिक बैंक एवं भूमि विकास बैंक आदि) द्वारा फसल ऋण की सीमा अनुमोदित की गई हो तथा ऋण वितरित किया गया हो, एवं सहकारी बैंक, सहकारी समिति द्वारा खरीफ के लिये 31 दिसम्बर तक फसल ऋण की सीमा अनुमोदित (स्वीकृत) की गई हो अथवा ऋण वितरण किया गया हो।
गैर ऋणी एवं बटाईदार कृषक (स्वैच्छिक आधार पर)-
गैर ऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा नामांकन की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर तक केन्द्रीय सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या वाणिज्यिक बैंक की षाखाओं एवं सीएससी के माध्यम से करा सकेंगे।
बटाईदार कृषक-
बटाईदार कृषक सम्बन्धित खातेदार से लिखित में यह षपथ पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करेगा कि उस खातेदार के द्वारा जमीन बटाई पर दी गई है, जिसमें सम्बन्धित कृषि भूमि का विवरण षामिल है। साथ ही बटाईदार कृषक स्वयं के राजस्थान का मूल निवासी प्रमाण-पत्र की प्रति प्रस्तुत करेगा।
बीमित फसल के नाम में परिवर्तन-
प्रधानमंत्री फसल बीमा की परिचालन मार्गदर्षिका (खरीफ 2020 से लागू) के प्रावधानानुसार समस्त नामांकित कृषक नामांकन की अंतिम तिथि से दो दिवस पूर्व यानि 29 दिसम्बर तक बीमित फसल के नाम में परिर्वतन करवा सकता है।
जिले की अधिसूचित फसलें जिनका बीमा करवाया जा सकता है-
तहसील दीगोद, कनवास में पटवार सर्किल पर संसूचित की गई फसलें चना, सरसों, गेहूं एवं तहसील स्तर पर संसूचित की गई फसलें धनिया, तहसील लाडपुरा में पटवार सर्किल पर संसूचित की गई फसलें सरसों, गेहूं एवं तहसील स्तर पर संसूचित की गई फसलें धनिया व चना, तहसील पीपल्दा में पटवार सर्किल पर संसूचित की गई फसलें चना, सरसों, गेहूं एवं तहसील स्तर पर संसूचित की गई फसलें धनिया व मेथी, तहसील रामगंजमंडी में पटवार सर्किल पर संसूचित की गई फसलें धनिया, चना, सरसों, गेहूं तथा तहसील सांगोद में पटवार सर्किल पर संसूचित की गई फसलें चना, सरसों, गेहूं एवं तहसील स्तर पर संसूचित की गई फसलें धनिया जिले की अधिसूचित फसलें हैं जिनका बीमा करवाया जा सकता है।