राजस्थानलोकल न्यूज़
पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के नेतृत्व में सैंकड़ों किसानों ने कलेक्टर पर प्रदर्शन किया
जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
लेखराज शर्मा 28 नवंबर 2023
श्री गंगानगर में किसानो द्वारा रबी 2022 सीजन का फसल बीमा को लेकर पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के नेतृत्व में सैंकड़ों किसानों ने कलेक्टर पर प्रदर्शन कर सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने कहा कि बरसात व ज्यादा पाला पडने से फसलें पूरी तरह से खराब हो गई थी, खराब फसलों पर फसल बीमा योजना के तहत किसानो को जो फसल बीमा मिलना था वह आज तक किसानो को प्राप्त नही हुआ है कम्पनी द्वारा बीमा क्लेम के लिये जब भी कहां जाता है तो उनके द्वारा हर बार की तरह टाल मटोल कर दिया जाता है, किसानो की किसी प्रकार की कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है जिला स्तर पर जिला कलेक्टर को अवगत कराया औ टीटी ने कहा पदमपुर के पटवार मंडल दुदामौड 7 दिन में कम्पनी से जारी करवाने की कृपा करे