लेखराज शर्मा 27 नवंबर 2023
बारां कोतवाली पुलिस ने फर्जी पत्रकार राकेश ओदिचय को फिर से गिरफ्तार किया है आरोपी हिमांशु एक्सपोज के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अखबार चला कर अधिकारियों व लोगों को ब्लैकमेल करता था जिसे हिमांशु अखबार के मालिक की रिपोर्ट पर कोटा अनंतपुर से गिरफ्तार किया गया जिसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है आरोपी को पूर्व मे खुद की पत्नी की रिपोर्ट पर उसे ब्लैकमेल करने व चरित्र हनन की रिपोर्ट पर गिरफ्तार किया था जो एक माह की जेल काट चुका था ,इसके बाद भी फर्जी अखबार में नेताओं व अधिकारियों के खिलाफ फर्जी समाचार डाल ब्लैकमेल कर रहा था कोतवाली सीआई राजेश खटाना ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि 25 अक्टूबर को बारां निवासी रामबाबू बगैरवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उनके अखबार हिमांशु समाचार को अटरू निवासी राकेश ओदिचय और उसका गिरोद फर्जी तरीके से अखबार टाइप कर सोशल मीडिया पर चला रहा है जो लोगों को ब्लैकमेल कर रहा है जिस पर राकेश ओदिचय को रविवार रात्रि को कोटा अनंतपुरा से गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय में पेश कर 3 दिन के रीमांड पर लिया गया है वही हिमांशु समाचार अखबार के मालिक रामबाबू बगैरवाल ने बताया कि उनके नाम हिमांशु दैनिक समाचार नाम से एक टाइटल था जिसे उन्होंने बंद कर दिया है राकेश आदिचय ने उनके फर्जी हस्ताक्षर से सांगोद निवासी लोकेश पोटर को बेचान कर लिया जिसके माध्यम से वह फर्जी अखबार टाइप कर अधिकारियों व लोगों के खिलाफ गलत समाचार छाप कर सोशल मीडिया पर वायरल कर ब्लैकमेल कर रहा है जिससे उन्होंने पूर्व में ही कोटा जिला कलेक्टर को अवगत करा दिया था उसके बावजूद भी यह फर्जी तरीके से अखबार चला रहा था। वहीं कोतवाली पुलिस आरोपी को रिमांड पर ले आगे की पूछताछ में जुटी हुई है।