लोकतंत्र के महापर्व पर प्रमोद जैन भाया, उर्मिला भाया ने किया मतदान
मतदाताओं का जताया आभार
लेखराज शर्मा 25 नवंबर 2023
लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में अंता विधानसभा प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कर भागीदारी निभाई तथा मतदाताओं, कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त किया।
प्रमोद जैन भाया, श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा मतदान दिवस पर प्रातःकाल दैनिक दिनचर्या के निवृत्त होकर श्रीबड़ां बालाजी, जैन तीर्थ, विवेकानन्द पार्क के सामने वाले बालाजी के दर्शन कर, पूजा अर्चना कर मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपने मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर भाया दम्पत्ति ने जिले के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा देश एवं प्रदेश के विकास को लेकर अपने मतदान का उपयोग किया। भाया दम्पत्ति ने कांग्रेस पार्टी के नेतागण, पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि सभी ने सर्दी के मौसम के बावजूद घर-परिवार तथा अपनी कारोबारी जिम्मेदारियों से बेखबर रहकर कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार-प्रसार कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया, जिसे हम कभी नही भूल सकेंगे। भाया ने कहा कि मैं भरोसा दिलाना चाहूंगा कि सभी की अपेक्षाओं तथा विश्वास पर सदैव खरा उतरने का प्रयास किया है और इसमें ना मैंने पहले कोई कमी रखी है ना आगे रखूंगा एवं जीवन पर्यन्त आपके बीच रहूंगा। आपके और हमारे पारिवारिक संबंध और अधिक मजबूत हों तथा हम सब मिलकर बारां क्षेत्र की सुख-शान्ति और समृद्धि के लिए एकजुटता से कार्य कर सकें, ताकि हमारे क्षेत्र के किसी भी परिवार को दुख या तकलीफ का सामना न करना पड़े।