लेखराज शर्मा 24 नवंबर 2023
विधानसभा चुनाव में मतदान की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर वोट बारात निकाली गई। जिसमें नाचते गाते हुए चलकर शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया गया।
श्रीराम स्टेडियम से केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक कौशिक हलदर ने हरी झंडी दिखाकर वोट बारात को रवाना किया। वोट बारात में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता, सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पीयूष शर्मा, खेल अधिकारी विशाल सिंह, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक कुमार मधुकर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित थे। बारात में छबड़ा की कंजर बालाओं द्वारा चकरी व सहरिया कलाकारो द्वारा स्वांग नृत्य की प्रस्तुति दी गई। वहीं एक बग्घी में दूल्हे की झांकी बनाई गई थी। इसमें शामिल लोग बैनर पोस्टर के साथ नारे लगाकर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्र पर पहंुचकर मतदान की अपील की गई। वोट बारात प्रताप चौक होते हुए धर्मादा पहुंचीं तथा पुनः श्रीराम स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में पुरूष व महिलाएं शामिल रही