सुप्रीम कोर्ट की पतंजलि को चेतावनी पर रामदेव ने कहा -“में मौत की सजा के लिए भी तैयार हुं।”
Sanjay Chobisa, 22 Nov 2023
सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद उत्पादों के ‘झूठे’ और ‘भ्रामक’ प्रचार करने को लेकर फटकार लगाई। इसके एक दिन के बाद, पतंजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक रामदेव ने सफाई पेश की है।उन्होंने कहा कि पतंजलि किसी भी तरह का ‘झूठा’ और ‘भ्रामक’ प्रचार नहीं करता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पतंजलि गलत प्रचार कर रहा है, तो सुप्रीम कोर्ट हम पर 10 हजार करोड़ का जुर्माना लगाए। इसके साथ ही हम मृत्युदंड के लिए भी तैयार हैं।
रामदेव ने आगे यह भी कहा कि कुछ डॉक्टरों का एक ग्रुप है, जो योग और आयुर्वेद के खिलाफ गलत ढंग से प्रचार कर रहा है। जिसके चलते पतंजलि की छवि खराब हो रही है। यह सभी बातें हरिद्वार में रामदेव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं।
रामदेव ने यह भी कहा कि कुछ डॉक्टरों का एक गिरोह ने एक संस्था बनाई हुई है। जिसका काम योग और आयुर्वेद के खिलाफ प्रोपेगेंडा करने का है। वो लगातार 5 सालों से पतंजलि की छवि खराब करने का षड्यंत्र रच रहा है। यह अपने प्रोपेगेंडा के तहत तय करना है कि सिंथेटिक वर्ल्ड में थायराइड, लिवर, किडनी फेलियर, बीपी, शुगर आदि तमाम बीमारियों का कोई इलाज नहीं हैं। जबकि इसके उलट योग और आयुर्वेद की मदद से मरीजों को इलाज मिला है।