कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में अब भाजपा को नकार चुकी जनता, राखी का बजेगा डंका
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 20 नवम्बर। कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती राखी गौतम ने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ आज सुबह घोड़े वाला गवर्नमेंट स्कूल, दादाबाड़ी बड़ा चौराहा से जनसंपर्क प्रारंभ किया जिसमें प्रताप नगर, शास्त्री नगर व शाम 4 बजे रामजानकी मंदिर, केशवपुरा सेक्टर 1,2 , राजपूत सेक्टर
वार्ड 77 व 80 में चलता रहा, जहां लोग अपने आप जुड़ते रहे इसे देखकर तो मशहूर शायर मजरूह सुल्तानपुरी की कुछ पंक्तियां यूं सामने आई की “मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया”। इसे देखकर तो लग रहा है कि कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जनता अब भाजपा को नकार चुकी , राखी का ही डंका बजेगा।
जनसंपर्क के दौरान राखी गौतम का जगह-जगह समर्थकों द्वारा पुष्प मालाओं से अभूतपूर्व स्वागत किया गया जहा गौतम ने कहा आपकी बेटी आपकी बहन आपकी बहू अपने घर में आई है तो स्वागत की जरूरत नहीं है यह मेरा अपना घर परिवार है, मुझे आपका आशीर्वाद मिला तो जीत के पश्चात मैं हमेशा मेरे विधानसभा क्षेत्र कोटा दक्षिण की सेवा में हाजिर रहूंगी। यह मेरा कर्तव्य और दायित्व भी है जिस पर मैं खरी उतरने का प्रयास करती रहूंगी। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास कार्यों के साथ, सरकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को अधिक से अधिक लाभ मिलता रहे का भी प्रयास करती है। गौतम ने कहा कि कांग्रेस ने ऐतिहासिक काम किया है। पूरे राजस्थान में विकास की गंगा बहाई है इसीलिए लोगों को कांग्रेस के विकास कार्यों पर भरोसा है, कांग्रेस सरकार ने पांच साल में विकास के नए रिकॉर्ड बनाए हैं तो जनता ने भी मन बना लिया है कि कांग्रेस फिर से बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।
यहां होगा जनसम्पर्क
21 नवंबर , मंगलवार को सुबह 8 बजे
यूआईटी सामुदायिक भवन सुभाष नगर ट्रक यूनियन के सामने जनसंपर्क शुरू होगा जो सुभाष नगर बॉम्बे योजना, बरडा बस्ती, क्रेशर बस्ती, अनंतपुरा ( घौसी मोहल्ला, आमिर कॉलोनी, बड़ी मस्जिद, भीलो का मोहल्ला वार्ड नं 33,35 में, वही समय शाम 4 बजे मीना सामुदायिक भवन के पीछे, अहिंसा चौराहा से श्रीनाथपुरम ए, बी, डी ( वार्ड 51,30) में जनसम्पर्क किया जाएगा।