विजय संकल्प सभा कोटा में, 21 को आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
संजय कुमार चौबीसा
कोटा 19 नवंबर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच नें कहा हाड़ौती में 21 नवंबर मंगलवार को हो रहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की विजय संकल्प सभा कोटा एवं अंता को लेकर कहा है कि आम जन में भारी उत्साह है और हाड़ौती की जन शक्ति प्रधानमंत्री जी की झोली में सभी 17 विधानसभा सीटें डालनें के लिए संकल्पबद्ध है।
उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री मोदीजी की 21 नवंबर मंगलवार को बारां जिले के अंता नगर में सुबह 10 बजे अनाज मंडी प्रांगण झालावाड़ संसदीय क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के नागरिकों को और कोटा में सुबह 11.30 बजे दशहरा मैदान में कोटा संसदीय की विधानसभाओं सहित हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के साथ 9 विधानसभा क्षेत्रों के नागरिकों हेतु विजय संकल्प सभाएँ संबोधित करेंगे।
दाधीच नें कहा भाजपा के कार्यकर्ता गत दो तीन दिन से पीले चावल बाँट रहे हैं एवं भाजपा संकल्प पत्र के साथ घर घर पहुंच रहे हैं। मेंै भाजपा की ओर से सभी नागरिकों को सभा में आनें हेतु आमंत्रित करता हूँ।
दाधीच नें बताया कि इन सभाओं में आम जन एवं कार्यकर्तागण अपने अपने साधनों से पहुंचेंगे, युवाओं में भारी जोश है। दोनों ही सभाएँ ऐतिहासिक होंगी।
बाइट – मुकेश दाधीच
–धारीवाल के शब्दों से राजस्थान शर्मिंदा हुआ है
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दाधीच ने कहा कि कांग्रेस विधायक शान्ति धारीवाल को भाजपा ने थोड़े ही कहा था कि आप विधानसभा में शर्मिंदा करने वाले शब्द बोलो, धारीवाल ने जो बोला, उससे कोटा उत्तर में महिलाओं में भारी आक्रोश है, धारीवाल के शब्दों से पूरा राजस्थान शर्मिंदा हुआ है। उन्हें इसके परिणाम पराजय के रुप में मिलने वाला है।
– गहलोत सरकार की सभी योजनाएं चालू रहेगी, बंद नहीं होंगी
दाधीच नें एक प्रश्न के उत्तर में कहा मुख्यमंत्री गहलोत गलत बयानी कर रहे हैं कि भाजपा उनकी योजनाएँ बंद कर देगी, सही तथ्य यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने बहुत स्पष्ट तौर से कई सभाओं में कहा हैं कि गहलोत सरकार की सभी कल्याणकारी व राहत प्रदान करने वाली योजनाएं चालू रहेगी, उनकी समीक्षा करके उनमें सुधार और अधिक जन कल्याणकारी बनाने की कोशिश की जाएगी।
उन्होंने कहा गहलोत कन्फ्यूज मुख्यमंत्री हैं वे कन्फुजन के द्वारा ही वोट झटकना चाहते हैं जो संभव नहीं है राजस्थान की जनता में उनकी पोल खुल चुकी है।
पत्रकार वार्ता में दाधीच नें बीजेपी संकल्प पत्र की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से प्रकाश डाला।