लोकल न्यूज़

माहेश्वरी समाज का अन्नकूट आयोजन, भक्ति और भजनों के संग मतदान,अन्न संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 19 नवम्बर। श्री माहेश्वरी पंचायत कोटा के द्वारा माहेश्वरी पब्लिक श्रीनाथपुरम में आयोजित अन्नकूट महाप्रसादी को माहेश्वरी समाज के लोगों नें भक्ति भाव के साथ भजनों की बीच स्वाष्टि व्यंजनों की महाप्रसादी को ग्रहण किया। श्री पंचायत अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया व मंत्री रामचरण धूत ने बताया कि माहेश्वरी समाज के अन्नकूट आयोजन में हाड़ौती संभाग के माहेश्वरी बंधुओं ने शिरकत की। मुख्य अतिथि ओम कृष्ण बिरला रहे। पांचजन्य अतिथि के रूप के राजेश कृष्ण  बिरला ,उपसभापति, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा- पश्चिमांचल का सानिध्य प्राप्त हुआ। विशिष्ट अतिथि  हरिकृष्ण  बिरला, अध्यक्ष- कोटा जिला उपभोक्ता होलसेल भंडार लि.,आयोजन में अनंत विजय अतिथि में कैरियर प्वाइंट के निदेशक ओम माहेश्वरी, एलन कैरियर के निदेशक गोविंद माहेश्वरी,  नारायण स्वरूप कालानी, विष्णु कुमार साबू, भगवान बिरला, आनंद स्वरूप राठी, मनोज जाखेटिया एवं गौरव माहेश्वरी रहे।
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की निर्वतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी सहित कई राजनेता,समाजसेवी और विभिन्न समाजो के अध्यक्षों एवं प्रबुद्धजनों गणमान्य की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि  द्वारा समाज के 108 भामाशाहों को सम्मानित किया गया।

सामाजिक समरस्ता को बढावा
माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने अन्नकूट आयोजन को सामाजिक समरसता के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से मेलजोल बढ़ता है समाज में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से परिचय बढ़ता है और मैत्री भाव व सामंजस्य के  विचारों को बल मिलता है। समाज में मेलजोल व उन्नति के लिए हमें ऐसे आयोजनो को समय – समय पर करते रहना चाहिए।

चांदनी लाहोटी ने बहाई भजनों की सरिता
कृष्ण भक्ति से लीन,सुरीले भजन और ठण्डी—ठण्डी पुलकित बयार के मध्य हजारों लोगो के मध्य जयपुर की सुश्री चांदनी लाहोटी द्वारा  सुमधुर आवाज में भक्ति रस से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी। मधुर भजनो की सरिता में लोगो ने जमकर नृत्य भी किया।

 

मनमोहक झांकी सजाई
कार्यक्रम में ठाकुर जी मनमोहक झांकी सजाई गई। अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया ने बताया कि सबसे उपर भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा साथ मे राधा—कृष्ण की युगल जोडी की मनमोहक झांकी व ठाकुर जी महाराज को मध्य में बिठाया गया और अभिरम्य,मनोमुग्धकारी,सुरम्य व मनोहारी सुंदर श्रृंगार किया गया। हजारों फूलों से झांकी को सजाया गया और 56 भोग लगाया गया। अध्यक्ष जाखेटिया ने बताया कि  टिपटा गढ़ पैलेस स्थित श्री गोविंद देव जी मंदिर तथा सती चबूतरा पाटनपोल स्थित श्री चारभुजा जी मंदिर श्री माहेश्वरी पंचायत कोटा की ही पुरातन संपति है तथा पंचायत द्वारा ही संचालित किए जाते है। श्री चारभुजा जी को दीपावली के बाद आयोजित अन्नकूट समारोह पर अन्नकूट स्थल पर प्रवास करवाया जाता है,यह ठाकुर जी महाराज का चल विग्रह है जो भ्रमण करता है।

 

मतदान की जगाई प्रेरणा
पंचायत मंत्री रामचरण धूत जिला अध्यक्ष सुरेश काबरा ने बताया कि माहेश्वरी समाज के महासंगम में लोकतंत्र के महापर्व मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए संयुक्त रूप से शपथ ग्रहण भी करवाया गया।

पर्यावरण एवं अन्न संरक्षण का संदेश

पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के मंत्री महेश चंद एवं समाज कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शारदा ने बताया कि कार्यक्रम 5 हजार से अधिक माहेश्वरी बंधुओं ने शिरकत की।। समाज के लोगों ने परोसगारी करते हुए भोजन करने वालों को अन्न बर्बाद न करने का निवेदन भी किया। ‘उतना ही ले थाली में व्यर्थ न जाए नाली में‘ के स्लोगन को भी माईक पर बोल कर अन्न संरक्षण का संदेश दिया गया और थाली का भोजन समाप्त होने के बाद ही व्यक्ति को भोजन से उठने की बात दोहरा कर अन्न व्यर्थ न करने का संदेश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button