इंडिगो थीम पर वोकेथॉन से दिया मतदान का संदेश, मतदाताओं को कार रैली व गीत और नारे के माध्यम से किया जागरूक
संजय कुमार चौबीसा
कोटा 18 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव में शत्-प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी मीना के निर्देशन में शनिवार को इंडिगो थीम पर समावेशी वोकेथॉन का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर एमपी मीना, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कावेंद्र सागर, जिला स्वीप नोडल अधिकारी ममता तिवाडी ने स्टेडियम से वोकेथॉन शुरू की जो नयापुरा होते हुए खाईरोड़, रामपुरा से किशोर सागर तालाब पाल से लगभग तीन किलोमीटर क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करती हुई गुजरी।
जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने बताया कि समावेशी वोकेथॉन में मतदाताओं को गीत, नारे (25 नवंबर नोट करें निर्भय होकर वोट करें, छोडकर अपने सारे काम पहले करेंगे हम मतदान) इत्यादि के माध्यम से मत देने के लिए प्रेरित किया एवं मतदाताओ को लोकतंत्र के इस पर्व में हर्षाेल्लास के साथ वोट देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संकल्प दिलाया गया। वॉकेथोन रामपुरा बाजार, गांधी चौक इत्यादि क्षेत्रों में मतदाताओं को 25 नवंबर को मतदान करने का संकल्प दिलाते हुए जोश के साथ निकली। बीच-बीच में मतदाता जागरूकता के गीतों पर वॉकेथोन के संभागीयों ने नृत्य करते हुए भी मतदाताओं को लोकतंत्र के पर्व में भागीदार बनने का आव्हान किया।
जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने बताया जिला स्तरीय वोकेथॉन में करीब चार हजार लोगों ने भाग लेकर मतदाता जागरूकता अभियान में एक नई ऊर्जा प्रवाहित की। उन्होंने बताया सतरंगी सप्ताह के दौरान प्रत्येक खंड व पंचायत समिति स्तर पर भी इंडिगो थीम पर समावेशी वोकेथॉन का आयोजन किया गया जिसमें स्त्री, पुरुष, बुजुर्ग युवा सभी ने हिस्सा लिया एवं मतदान के लिए संकल्प भी किया। सभी लोगों से आव्हान किया गया कि वह अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
कार रैली से मतदाता जागरूकता का संदेश-
विधानसभा आम चुनाव में शत्-प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी मीना के निर्देशन में शनिवार को सतरंगी सप्ताह के दौरान इंडिगो थीम पर स्टेडियम से कार रैली निकली गई जो एसपी ऑफिस से होते हुए दाधीच मैरिज गार्डन आकाशवाणी से स्टेडियम पर समाप्त हुई।
जिला स्वीप नोडल अधिकारी ममता तिवारी ने बताया की कार रैली के माध्यम से आम जनता को मतदान के लिए जागरूक किया गया और उनसे लोकतंत्र के पर्व पर वोट के जरिए अपना योगदान देने का आव्हान किया गया। उन्होंने बताया करीब 50 कार की रैली निकाली गई जिसमें कॉलेज व्याख्याताओं एवं अन्य प्रतिभागियों ने कार पर पोस्टर बैनर चिपका कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। रैली में महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक राजेश डागा भी मौजूद रहे।