बीजेपी का घोषणा पत्र झूठ का बड़ा पुलिंदा,, प्रदेश की जनता अब गुमराह होने वाली नहीं- आलोक शर्मा
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 17 नवम्बर। बीजेपी का घोषणा पत्र राजस्थान की जनता को गुमराह करने वाला है ।यह एक झूठ का बड़ा पुलिंदा है जिसमें अब जनता नहीं फंसने वाली । इस बार राजस्थान में भी फिर से कांग्रेस का परचम लहराएगा एवं मोदी के झूठे वादों को जनता करारा जवाब देगी ।यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कही ।
शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में ₹450 में सिलेंडर देने की बात कही है लेकिन राजस्थान में गहलोत सरकार पहले ही₹500 में सिलेंडर दे रही है। बीजेपी सरकार वाले राज्यो में आज भी सिलेंडर के भाव आसमान चढ़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र हास्यास्पद है क्योंकि जिन घोषणाओं की बात बीजेपी के संकल्प पत्र में कही गई है वह सब बातें कांग्रेस सरकार पहले ही राजस्थान में लागू कर चुकी है। इसलिए मोदी सरकार का यह घोषणा पत्र पूर्ण रूप से कांग्रेस की नकल है ।शर्मा ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में शिक्षा की लिए मुफ्त शिक्षा नीति की बात की गई है लेकिन आज भी जहां पर बीजेपी सरकार है उन राज्यों में सरकारी स्कूलों की दुर्दशा है ।कहीं टीचर्स नहीं है, कहीं संसाधन नहीं है, कहीं बिजली नहीं है ।कृषि के क्षेत्र में भी किसानों को बहकाने का प्रयास किया गया है। राजस्थान में केंद्र सरकार द्वारा कोई बजट नहीं दिया गया है। राजस्थान कई समस्याओं से लड़ रहा है, संघर्ष कर रहा है। लेकिन केंद्र सरकार अपनी भेदभाव की नीति के कारण राजस्थान को संसाधन उपलब्ध नहीं कर रही है। स्मार्ट सिटी विकसित करने के नाम पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। किसी भी क्षेत्र में बीजेपी ने अपने वादों को पूरा नहीं किया। महिलाओं को रोजगार देने के नाम पर झुनझुना दिया गया है तथा 9 वर्ष में महिलाओं को रोजगार देने की दर काफी नीचे रही ।युवाओं को रोजगार देने के नाम पर मात्र घोषणाएं की गई ।आज भी संस्थानों में आधे से ज्यादा वैकेंसी खाली है। अग्नि वीर, बैंक, एसएससी कहीं भी पिछले 5 साल में भर्ती नहीं की गई। चुनाव के समय मोदी सरकार ने किसानों के खाते में ₹2000 डालकर उनको लालच देने का प्रयास किया है । शर्मा ने दावा किया की बीजेपी का घोषणा पत्र लोगों को भ्रमित एवं गुमराह करने के लिए बनाया गया है एवं चुनाव निकल जाने के बाद इस घोषणा पत्र की एक भी घोषणा पूरी नहीं होगी। वार्ता में डॉ अंशुल अविजित राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस,कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी,कांग्रेस जिला कॉर्डिनेटर डॉ विजय सोनी,अनूप ठाकुर आदि प्रेसवार्ता में मौजूद थे।
बाइट – आलोक शर्मा, राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता