लेखराज शर्मा 17 नवंबर 2023
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावो को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक लगातार दौरे सभाएं और रोड शो कर रहे है । इसी कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय गृह व सहकार मंत्री अमित शाह अजमेर जिले के दौरे पर रहे । जहां उन्होंने अजमेर जिले के विजयनगर, नसीराबाद में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया तो वही देर शाम अजमेर के केसरगंज में रोड शो किया । ट्रक पर सवार होकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने करीब डेढ़ किलोमीटर का सफर तय किया और रोड शो के जरिए भाजपा प्रत्याशियो को विजयी बनाने की अपील की । केंद्रीय गृह अमित शाह ने अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी व दक्षिण से विधायक अनीता भदेल के समर्थन में रोड शो किया जो केसरगंज से शुरू होकर गोल चक्कर, पड़ाव, मदारगेट होता हुआ गांधी भवन चौराहे पर संपन्न हुआ । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ तो वहीं दूसरी और भाजपा के कार्यकर्ता हाथों में झंडा लिए केसरिया साफा पहने अमित शाह के ट्रक के आगे आगे चल रहे थे । इस दौरान पूरा माहौल भगवा रंग में रंगा नजर आया । अमित शाह के रोड शो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो में खासा उत्साह देखा गया । ट्रक पर सवार होने के बाद अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल ने अमित शाह को गदा भेंट की । इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2014 में भाजपा की सरकार बनानी है तो भाजपा के प्रत्याशियों को विजई बनाएं उन्होंने आमजन से सभी अपने 50…50 रिश्तेदारों को भाजपा को वोट देने की कहेंगे । अमित शाह के रोड शो में मोदी मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगे तो साथ में जय श्री राम के नारे भी भाजपा कार्यकर्ता लगाते नजर आए । आपको बता दे की अजमेर उतर और दक्षिण में पिछले 20 सालों से भाजपा के विधायक है, भाजपा अपनी सीट बचाए रखने के लिए आज अमित शाह ने यहां रोड शो किया है ।