प्रमुख संवाद 17 नवंबर 2023
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। प्रदेश में शाम पांच बजे तक 71.16% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने छः किमी सफर तय कर किया मतदान,
विधानसभा चुनाव के दिन दमोह जिले की हटा विधानसभा के आदिवासी अंचल घोघरा से मतदान के प्रति जागरूकता की अच्छी तस्वीर सामने आई। यहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सियारानी आदिवासी ने मतदान करने के लिए करीब छह किलोमीटर का पैदल सफर तय किया। भूरखेड़ा गांव निवासी यह बुजुर्ग महिला गांव से घोघरा गांव के मतदान केंद्र पहुंची और मतदान के बाद पैदल वापस लौटी। इस तरह महिला ने आने-जाने के दौरान छह किमी का सफर तय किया। मतदान के लिए आते-जाते समय बुजुर्ग महिला को थकान भी हुई तो रास्ते मे बैठते-रुकते वे वापस अपने गांव पहुंचीं।
मतदान के लिए लगी लंबी लाइनें
आदिवासी अंचल में अल सुबह से लंबी कतारें मतदान केंद्रों के बाहर देखने मिलीं। ग्रामीणों ने तीन से अधिक घंटे तक लाइन में लगकर मतदान किया। मडियादो के मतदान केंद्र 27, 28, 29 व 30 पर लगभग चार हजार मतदाताओं ने मतदान किया
दोनो हाथ पैरो से लाचार दिव्यांग ने किया मतदान,
उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के नलिया बाखल स्थित शासकीय उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदार गेट के मतदान क्रमांक 241 में चारों हाथ पैरों से दिव्यांग रोहित नागमोतिया निवासी कोट मोहल्ला अपने दोस्त की गोद में बैठ कर मतदान करने पहुंचा। रोहित को उनके साथी सौरभ गोसर और नितेश नागमोतिया गोद में लेकर मतदान केंद्र पहुंचे। रोहित ने अच्छी सरकार चुनने के लिए अपने महत्वपूर्ण मत का उपयोग किया है