लेखराज शर्मा 16 नवंबर 2023
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने गुरुवार को समाचार पत्रों, सोशल मीडिया व न्यूज चैनल में पेड न्यूज के मामलों पर नजर रखने जिला स्तर पर गठित मीडिया प्रमाणन व मीडिया अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) की बैठक ली। नरेन्द्र गुप्ता ने समिति के सदस्यों और एमसीएमसी प्रकोष्ठ में पदस्थ अधिकारियों को पेड न्यूज की परिभाषा और इसके दायरे में आने वाले समाचारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी प्रत्याशी की अत्यधिक प्रशंसा या आलोचना का प्रकाशन पेड न्यूज माना जाएगा। संदिग्ध पेड न्यूज के मामलों पर नियमित रूप से चर्चा कर इन पर निर्णय लिया जाए। पेड न्यूज पाए जाने की दशा में संबंधित अभ्यर्थी या राजनीतिक दल के खाते में इसकी राशि दर्ज की जाए। साथ ही नियामानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एडीएम सत्यनारायण आमेटा, सदस्य व एसडीएस दीपक मित्तल, समिति के सदस्य सचिव व सहायक निदेशक जनसम्पर्क राजकुमार मीणा, सदस्य एसीपी रामकुमार बाथम, सहायक मीडिया प्रभारी मोहन लाल, प्रद्युमन गौतम, चन्द्र प्रकाश नागर व पूर्व लेखाधिकारी सत्य प्रकाश पारीक उपस्थित थे