लेखराज शर्मा
बारां शहर के चौमुखा स्थित श्री कल्याण राय जी महाराज मंदिर पर गिरिराज धरण की पूजा अर्चना तथा श्री कल्याण राय जी के भोग आरती पश्चात मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से मंदिर के मुखिया पंडित दुर्गा शंकर शर्मा ने पुजारिजन एवं उपस्थित भक्तजनों को निर्भीक होकर मतदान करने का संकल्प कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र गुप्ता एवं सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप कृष्णा शुक्ला के निर्देशन में सह प्रभारी स्वीप अमित भार्गव ने निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किए गए ऑनलाइन एप्लीकेशंस की जानकारी दी। इन ऐप के द्वारा सहज एवं सुलभ तरीके से अपना पंजीयन करने के साथ ही सी विजिल ऐप द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर समाधान प्राप्त करने एवं केवाईसी द्वारा अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त करने तथा सक्षम ऐप के माध्यम से दिव्यांगजन को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई एवं होम वोटिंग के बारे में बताया गया। साथ ही मतदान दिवस 25 नवंबर को अनिवार्य मतदान करने की अपील की गई । इस दौरान मंदिर पुजारी हेमंत शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, देवेश शर्मा, प्रीतम शर्मा, हरि शर्मा, गिरीश शर्मा, अमित शर्मा, अंकित शर्मा एवं काफी तादाद में भक्त व गणमान्य जन मौजूद रहे।