लेखराज शर्मा 14 नवंबर 2023
बारां हिन्दू समाज के सबसे बडे पर्व दीपावली के अवसर पर अंता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याषी प्रमोद जैन भाया द्वारा आज अंता विधानसभा क्षेत्र के अंता, सीसवाली, मांगरोल कस्बों सहित ग्राम बोहत में जाकर दीपावली की रामा-ष्यामी की गई। वहीं उर्मिला जैन भाया द्वारा आधा दर्जन गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसम्पर्क किया गया।
नगर अध्यक्ष अन्ता ललित गालव, मांगरोल डाॅ. इजहार खान एवं ब्लाॅक अध्यक्ष बारां सिद्वार्थ नागर ने बताया कि प्रमोद जैन भाया द्वारा अपने समर्थकों के साथ आज अन्ता, सीसवाली, मांगरोल कस्बों एवं ग्राम बोहत में पहुंच कर आमजन, व्यापारी, किसान भाईयों से दीपावली पर्व की रामा-ष्यामी करते हुए उन्हें दीपावली पर्व की मंगल शुभकामनाएं दी। भाया ने मतदाताओं से आगामी 25 नवम्बर को उनके पक्ष में मतदान करते हुए पुनः प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने की अपील की गई।
जिला प्रमुख उर्मिला जैन द्वारा अपने पति प्रमोद जैन भाया के समर्थन में तहसील बारां के ग्राम तिसाया, पीलिया, कोयला, फून्दा जी की टापरिया, खेडलीकेशो, की टापरिया गांवों में पहुंचकर ग्रामीणजनों से जनसम्पर्क करते हुए उनसे प्रमोद जैन भाया के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। प्रमोद जैन भाया, उर्मिला जैन भाया का ग्रामीणों एवं मतदाताओं द्वारा आतिशबाजी, फूल माला पहना कर तथा फलों से तोलकर स्वागत सम्मान किया गया। उर्मिला भाया का गांव की महिलाएं लोकगीत गाकर स्वागत सम्मान कर रही है। इस अवसर पर प्रमोद जैन भाया ने कहा कि अन्ता उनकी कर्मस्थली है तथा बारां जिला उनकी जन्मस्थली। वह इसकी सेवा में कोई कोर कसर नही छोडेंगे तथा यहां के निवासियों के सुख-दुख में हमेशा खडे रहेंगे।
दो दर्जन से अधिक गांवों में करेंगे प्रमोद भाया, उर्मिला, यश जैन भाया जनसम्पर्क- लगातार मतदाताओं से सघन जनसम्पर्क कर रहे प्रमोद जैन भाया, उर्मिला भाया एवं यश जैन भाया द्वारा बुधवार को भी विधानसभा क्षेत्र के मूण्डला, रायथल, छत्रपुरा, नवलपुरा, पाकलखेडा, शाहपुरा, बोरदा, किशनपुरा, मूण्डला सुजानजी, रकसपुरिया, महुआ, मूण्डली, सोकन्दा, श्यामपुरा, हिंगोनिया, हरसोली, हनुवतखेडा, डाबरी नक्कीजी, हनोतिया, चुरेलिया, मिर्जापुर, देवपुरा मीणा, झोपडिया, सोरसन, मानपुरा बिलेण्डी, खरखडा, पलायथा एवं खान की झोपडिया में मतदाताओं से जनसम्पर्क किया जाएगा।