लोकल न्यूज़
शहर में देर रात को एक दर्जन से अधिक जगहों पर लगी आग, रात भर दौड़ती रही अग्निशमन विभाग की दमकले
संजय कुमार चौबीसा
कोटा :13 नवम्बर। शहर में रविवार देर रात को दीपावली का त्यौहार मनाया गया। इस दौरान आतिशबाजी की वजह से कई जगहों पर आग लग गई। शहर के दादाबाड़ी, महावीर नगर, श्रीनाथपुरम, रेलवे स्टेशन एरिया सहित एक दर्जन से अधिक जगहों पर आग की घटनाएं हुई। जहां पर पहुंच कर अग्निशन विभाग की दमकलों ने आग को बुझाया। रात भर अग्निशमन विभाग के अधिकारी अलग-अलग टीमों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में लगी आग को बुझाने के लिए दौड़ते रहे।
अधिकारियों ने बताया कि शहर में आगजनी की घटनाएं ज्यादातर दीपावली के चलते आतिशबाजी के कारण हुई। देर रात को खाली प्लॉट में पड़े कचरे, दुकान, ट्रांसफार्मर, मकान सहित कई जगह पर आग लगने की सूचनाएं मिलती रही। हालांकि राहत की बात यह रही कि आग से किसी की जान नहीं गई। लेकिन नुकसान काफी हुआ है।