राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, कोटा से दो दिग्गज भाजपा में शामिल
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 11 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के खेमे को जोरदार झटका दिया है। कांग्रेस के हाड़ौती के दिग्गज नेता पंकज मेहता और पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा भाजपा में शामिल हो गए। पंकज मेहता गहलोत सरकार में खादी ग्रामोद्योग आयोग के उपाध्यक्ष है।
मेहता लाडपुरा से कांग्रेस से दावेदारी जता रहे थे। पार्टी नेतृत्व ने मेहता को लाडपुरा से चुनाव लड़ाने के संकेत दे रखे थे । उन्होंने लाडपुरा में बैठकें भी ली थी, लेकिन ऐनवक्त पर मेहता की जगह दो बार चुनाव हार चुके नईमुद्दीन गुड्डू को प्रत्याशी बना दिया गया। इससे खफा होकर उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। मेहता कोटा दक्षिण सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके है। प्रदेश कांग्रेस में प्रदेश महासचिव तथा एआईसी में सदस्य रहे हैं। वहीं पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा ने भी अचानक भाजपा में शामिल हो गए हैं।
बैरवा रामगंजमंडी से टिकट मांग रहे थे। वे इस सीट से दो बार चुनाव हार चुके है। एक बार मंत्री रह चुके हैं। रामगोपाल बैरवा की समाज में अच्छी पकड़ है। बैरवा ने पिछले दिनों कोटा के शक्ति केन्द्र पर जाकर वरिष्ठतम नेता से मुलाकात की थी, उसी वक्त से बैरवा के पाला बदलने की चर्चाएं गरमा गई थी। कांग्रेस को बड़ी क्षति के रूप में माना जा रहा है।