राजस्थान

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला बूंदी में, लगाए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप

लाल डायरी में छिपी है कांग्रेस सरकार की काली गारंटिया - शहजाद पूनावाला

संजय कुमार चौबीसा

कोटा /बूंदी :8 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया सेंटर का शुभारंभ बुधवार को बूंदी में हुआ. भाजपा जिला प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी अनिल जैन तालेड़ा ने बताया कि जिला मीडिया सेंटर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने किया और इस दौरान पूनावाला ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लाल डायरी में छिपी है गहलोत सरकार की काली गारंटिया है पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने लूट और झूठ की सरकार बनाई है कांग्रेस के शासन में अशोक गहलोत सरकार ने आम जनता के साथ धोखा किया है कांग्रेस ने दलितों पर अत्याचार किए है और कांग्रेस का मुस्लिम तुष्टिकरण और पीएफआई संरक्षण राजस्थान में देखने को मिला है जो राजस्थान के लिए बहुत ही शर्म की बात है पूनावाला ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के सीएम का मतलब करप्शन मिनिस्टर है जहां पर गहलूट मॉडल चल रहा है राजस्थान में जिस तरीके से कांग्रेस ने आम जनता को लूटा है वो काफी निंदनीय है यहां की आम जनता ने पांच साल तक गहलोत के कुशासन से संघर्ष किया और अब इसको कुशासन को मिटाने का समय आ गया है

पूनावाला ने कहा कि यहां विधानसभा में कांग्रेस के मंत्री लाल डायरी को लहराते हैं और उसके बाद उन्हे मंत्री पद से हटा दिया जाता है तो अब बिल्कुल यह लगता है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है
पूनावाला ने कहा कि किस तरीके से बूंदी जिले के एक मंत्री को सरकार के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ा ।

कोटा चंबल रिवर फ्रंट में हुआ घोटाला

पूनावाला ने कोटा में चंबल रिवर फ्रंट में मंत्री शांति धारीवाल पर आलोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार में चंबल रिवर फ्रंट का घोटाला सामने आया है जिसको लेकर भोपाल से एनजीटी की टीम आज कोटा में रिवर फंड फ्रंट का निरीक्षण करने आई है
पूनावाला ने कहा कि भाजपा की सरकार आने पर जिन-जिन भी कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनको जेल के अंदर डाला जाएगा इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अटल खंडेलवाल, कोटा संभाग के मीडिया संयोजक अरविंद सिसोदिया, बूंदी जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अनिल जैन तालेड़ा, प्रदेश समन्वयक प्रीत मिश्रा, बूंदी जिला कोषाध्यक्ष सुनील जैथलिया, बूंदी शहर अध्यक्ष महावीर खंगार और हिमाचल से आए प्रवासी पर्यवेक्षक पाल वर्मा, मंचासीन रहे। इस दौरान पूनावाला का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया ।

कांग्रेस की गारंटी प्रदेश की जनता से धोखा है
गहलोत जी गारंटीया दे रहे है पर उनकी खुद की गारंटी राहुल गांधी नहीं ले रहे है। कांग्रेस के साथियों को गारंटी यात्रा से बढ़िया है प्रदेश में क्षमा यात्रा निकालनी चाहिए क्योंकि उन्होंने प्रदेश की जनता को 5 साल खूब लूटा है व धोखा दिया है।

कांग्रेस के दोनों मुख्यमंत्री करप्शन मिनिस्टर

पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के दोनों मुख्यमंत्री राजस्थान में अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल दोनों करप्शन मिनिस्टर है पूनावाला ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने 7 गारंटी नहीं बल्कि आमजन को धोखे दिए हैं जिसमें भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, दलित अत्याचार ,पेपर लीक, लाल डायरी, आर पी एस सी घोटाला, शामिल है

केंद्र की भाजपा सरकार दलितों के साथ

पूनावाला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार=और प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा दलित वर्ग का साथ दिया है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दलित वर्ग के व्यक्ति को केंद्रीय सूचना आयुक्त बनाकर दलितों को प्राथमिकता दी है जबकि कांग्रेस की सरकार हमेशा दलित विरोधी रहती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button