हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कोटा दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी राखी गौतम के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस फिर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी- गौतम
संजय कुमार चौबीसा
कोटा, 8 नवंबर। कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राखी गौतम ने जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आज भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा अर्चना कर ज्योति मेडिकल के पास, कॉमर्स कॉलेज रोड, तलवंडी में अपने चुनावी कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती राखी गौतम ने कहा कि जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत से एक बार फिर भारी बहुमत के साथ कांग्रेस सत्ता में आएगी। क्योंकि कांग्रेस पार्टी काम में विश्वास रखती है जो कहती है वह करती है। जिस तरह से गहलोत सरकार ने प्रदेश में काम किया है उसे देखते हुए जनता इस बार कांग्रेस के पक्ष में अपना मन बना चुकी है। वहीं उन्होंने कहा कि सेवक के लक्ष्य को लेकर आपके क्षेत्र की बेटी आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी यह मेरा वादा है। इन 20 सालों में बीजेपी ने एक भी काम नहीं किया हम सिर्फ काम के लिए जनता के साथ रहेंगे।