लेखराज शर्मा 8 नवंबर 2023
बारां जिले में विधानसभा चुनाव के अन्तर्गत सभी संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील मतदान केंद्र को वेबकास्टिंग के लिए चिन्हित किया गया है, जहां से मतदान प्रक्रिया पर लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी।सहायक प्रभारी वैब-कास्टिंग प्रकोष्ठ व डीओआईटी के एसीपी रामकुमार बाथम ने बताया कि जिले मे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने एवं मतदाताओं मे विश्वास निर्माण के उपाय के रूप में तथा चुनाव प्रक्रिया मे पारदर्शिता लाने, अवांछित एवं विपरीत परिस्थितियों मे मतदान केन्द्र पर तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए, मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। जिले की विधानसभा क्षेत्र अंता में 125, किशनगंज में 122, बारां-अटरू में 140 एवं छबड़ा में 135 सहित कुल 522 मतदान केन्द्रों पर मतदान दिवस पर लाइव-वेबकास्टिंग की व्यवस्था निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। मतदान दिवस पर चुनाव प्रक्रिया की मॉनिटरिंग लाइव वेब कास्टिंग के माध्यम से राजस्थान निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यस्तीय कन्ट्रोल रूम, जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम तथा रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विधानसभा स्तर पर कन्ट्रोल रूम बना कर की जाएगी। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु जिले में आयोजित की जा रही स्वीप मतदान गतिविधियों के दौरान मतदान केंद्रों पर की जा रही लाइव वेबकास्टिंग का भी प्रचार किया जा रहा है। वेबकॉस्टिंग मतदान केन्द्रों पर आप कैमरे की नजर में है’ अंकित किया जा रहा है