लोकसेवा आयोग के सदस्यों के परिजनों को कांग्रेस का टिकिट देने पर भाजपा ने प्रश्न खडा किया, शिक्षा के मंदिर की गरिमा गिराने का आरोप लगाया
विकास पुरूष कहलाने वाले शांति धारीवाल का टिकिट सातवीं लिस्ट में क्यों, आलाकमान की नाराजगी या भ्रष्टाचार- मुकेश दाधीच
संजय कुमार चौबीसा
कोटा 6 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग के प्रभारी मुकेश दाधीच नें कोटा में सोमवार को पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहां है कि कांग्रेस ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों के परिजनों को कांग्रेस से टिकट देकर, शिक्षा के मंदिर का राजनीतिकरण कर दिया है, उसकी निष्पक्षता पर प्रश्न खड़ा हो गया है।
उन्होंने कहा है कि राजस्थान में पिछले पांच वर्षों में करीब 18 परीक्षाओं के जो प्रश्न पत्र आउट हुए उससे कांग्रेस सरकार की पहले ही बदनामी हो रही है। सरकारी नौकरियां देने वाला राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा तक को पेपर आउट करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। आयोग के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब किसी सदस्य को इस तरह गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा है कि असल में पिछले पांच वर्षों में आयोग का पूरी तरह राजनीतिकरण हो गया। आयोग में राजनीति कितनी हावी है, इसका अंदाजा विधानसभा चुनाव में घोषित कांग्रेस के उम्मीदवारों से भी लगाया जा सकता है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोटा संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच नें आरोप लगाया है कि आयोग की महिला सदस्य श्रीमती संगीता आर्य के पति प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य इस बार सोजत से कांग्रेस के उम्मीदवार है। एक तरफ पति कांग्रेस के उम्मीदवार है तो दूसरी तरफ संगीता आर्य आयोग में कितनी निष्पक्षता के साथ काम कर रही होंगी, इसका अंदाजा प्रदेश के बेरोजगार युवक लगा सकते हैं ।
उन्होने कहा है कि इसी तरह एक और सदस्य प्रो. अयूब खान के पुत्र शहजाद खान जोधपुर के सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। प्रो. अयूब वर्ष 2018 में इसी क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। जब उनका पुत्र कांग्रेस का उम्मीदवार है तब आयोग में उनकी भी निष्पक्षता का भी अंदाजा लगाया जा सकता है।
दाधीच नें कहा इन दिनों आयोग ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के इंटरव्यू भी चल रहे हैं और लिखित परीक्षाएं भी आयोजित हो रही हैं। आयोग के अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय इन राजनीतिकज्ञ सदस्यों से किस प्रकार काम करवा रहे होंगे, यह वे ही बता सकते हैं।
दाधीच ने कहा है कि डॉ भीमराव अंबेडकर कहते थे की शिक्षा शेरनी का दूध है, शेरनी के दूध को कलंकित करने का प्रयास कांग्रेस नें किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का अशोक गहलोत कहते थे कि हर गलती सजा मांगती है इसलिए युवाओं ने तय किया है कि 25 नवंबर को इस सरकार को डिलीट कर देंगे।
दाधीच ने कोटा उत्तर से शांति धारीवाल का नाम सातवीं लिस्ट में आने पर कहां कि कांग्रेस ये बताये कि कोटा के विकास पुरूष का टिकिट सातवीं लिस्ट में क्यों आया। इसके पिछे आलाकमान की नाराजगी थी या भ्रष्टाचार। भ्रष्टाचार कांग्रेस शासन में एक बडा कारण रहा है।
पत्रकार वार्ता में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी, कोटा संभाग भाजपा मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया, जिला महामंत्री चंद्रशेखर नरवाल मंचस्थ रहे।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तोडा, सोसल मीडिया के संभाग प्रभारी रजनीश राणा, जिला सह संयोजक मीडिया गोपाल कृष्ण सोनी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष साहिल मिर्जा, सोसल मीडिया जिला सह संयोजक हिमांशु सैनी,मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा गुडू, पुरषोत्तम दाधीच आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।