लेखराज शर्मा 6 नवंबर 2023
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर राजकुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ, शराब, अवैध हथियार, जुआ-सट्टा आदि के धरपकङ अभियान के दौरान घनष्याम शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां व राजेन्द्र कुमार मीणा वृताधिकारी वृत बारां के दिशा-निर्देशन में राजेश खटाणा थानाधिकारी थाना कोतवाली बारां के नेतृत्त्व में थाना स्तर की गठित टीम द्वारा धरपकड अभियान के चलते नेशनल हाईवे के पास तलावडा रोड बारां पर चैकिंग के दौरान मुल्जिम रोहित बैरवा निवासी बैरवा बस्ती तलावडा थाना कोतवाली बारां के कब्जे से अवैध हथियार 01 देशी पिस्टल बरामद कर मुल्जिम रोहित को गिरफ्तार किया गया है। मुल्जिम रोहित से बरामद हथियार देशी पिस्टल के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है। अवैध कार्यों के विरुद्ध धरपकड अभियान निरन्तर जारी रहेगा।