लेखराज शर्मा 06 नवंबर 2023
पुलिस अधीक्षक बारां राजकुमार चौधरी ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए अवैध कार्याेः- जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री, जाली मुद्रा, अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एव पुराने प्रकरणो मे फरार आरोपियो की धड़पकड हेतू चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत घनश्याम शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निकटतम सुपरविजन मे तरुणकांत सोमानी वृताधिकारी वृत छबड़ा के दिशानिर्देशन में कल्याण सिह थानाधिकारी थाना छीपाबड़ौद की टीम को मुखबीर खास ने सूचना दी कि हनुमान चोराहे छीपाबड़ौद के पास 02 व्यक्ति खडे-खडे नकली नोट गिन रहे है तथा उनको चलाने के फिराक मे है। टीम मुखबीर खास की पुख्ता सूचना पर हनुमान चोराहे छीपाबड़ौद पर पहुंची जहाँ पर बताए गये हुलिया के अनुसार 02 व्यक्ति खङे हुए मिले, जिन्हे मौके पर ही डिटेन किया गया तो पुलिस जाप्ता को देखकर एकदम सकपका व घबरा गयेे। डिटेनशुदा उक्त व्यक्तियो से नाम पते पूछे तो एक ने अपना नाम रामभरोष उर्फ रामस्वरुप निवासी ढोलम थाना छीपाबडौद तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम मांगीलाल धाकड निवासी ढोलम थाना छीपाबडौद जिला बारां का होना बताया। रामभरोष उर्फ रामस्वरूप की तलासी ली तो पहने हुऐ जिंस की पेट की बांयी जेब मे 500-500 रूपये के कुल 05 नोट मिले, इसी प्रकार मांगीलाल की तलासी ली तो पाजामा के दांयी जेब मे 500-500 रूपये के कुल 04 नोट मिले, जिन्हे देखा परखा व गवाहन को दिखाया परखाया तो देखने व छुने से सभी नोट का जाली होना पाया गया। उक्त सभी मिले नोटो का अवलोकन किया तो सभी नोटो को देखने व छुने से कागज में अन्तर तथा समय-समय पर जारी किये गये 500 रूपये के नोट की पहचान सम्बंधी दिशा-निर्देशो के अनुसार सुरक्षा धागा मे रंग हरे से निले मे परिवर्तन नही हो रहा है तथा नोट पर दांयी तरफ अंकित अशोक स्तम्भ उभरा हुआ नही है, इससे यह स्पष्ट है कि उक्त सभी नोट जाली है। रामभरोस उर्फ रामस्वरुप व मांगीलाल द्वारा शड़यन्त्र रचकर लोगो से धोखाधड़ी कर जाली नोट अपने पास रखना अपराध धारा 489ख,489ग,420,120 बी भादस का अपराध होने से रामभरोस उर्फ रामस्वारुप व मांगीलाल के कब्जे से मिले 500-500 रूपये के कुल 09 नोटो को बतौर सबुत कब्जे में लेकर प्रकरण संख्या 459/2023 धारा 489 ख,489ग,420,120 बी भादस में दर्ज किया गया है। गिरफ्तार मुल्जिमानों से प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।