लेखराज शर्मा
केलवाड़ा कस्बे के समीप से गुज़र रहे एनएच-27 पर खुशियारा गांव के पास शनिवार देर रात को कोटा से कानपुर की ओर जा रही सवारियों से भर बस ने आगे चल रहे खाद से भरे ट्रक को टक्कर मार दी, जिसमें चार लोग घायल हो गए। इनमें से दो घायलों को बारां रेफर किया गया है। एएसआई तुलसीराम ने बताया कि शनिवार देर रात करीब सवा 2 बजे कोटा से कानपुर की ओर जा रही सवारियों से भरी निजी बस ने एनएच-27 पर खुशियारा गांव के समीप आगे चल रहे खाद से भरे ट्रक को भीषण टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस में सवार शाहनवाज (22) पुत्र शहबाज एवं सूरज (21) पुत्र धर्मपाल निवासी औरंगाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए। शाहनवाज व सूरज को सिर व पैर में गंभीर चोट होने की वजह से रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे बारां रेफर कर दिया।