कोटा उत्तर विधानसभा से शांति धारीवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया
संजय कुमार चौबीसा
कोटा : 06 नवम्बर। कांग्रेस ने काफी उठा पटक के बाद बचे हुए प्रत्याशियों की आखिरी सूची जारी कर दी। प्रदेश कांग्रेस में दिग्गज माने जाने वाले नेता व मंत्री शांति धारीवाल को आखिर में कोटा उत्तर विधानसभा से टिकट दे ही दिया।
कोटा उत्तर से शांति धारीवाल सोमवार को 11:00 बजे सर्किट हाउस में गणेश जी के दर्शन करने के बाद निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पेश किया। कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल का सीधा मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के साथ होगा। पिछली बार भी कोटा उत्तर से चुनावी मुकाबला इन दोनों के बीच हुआ था और कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में शांति धारीवाल ने विजय हासिल करी थी और प्रदेश में सरकार मंत्री बने। इस बार दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रहेगी। एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल शहर में विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं तो दूसरी ओर भाजपा के कद्दावर नेता प्रहलाद गुंजल है, जिन्होंने शांति धारीवाल पर कई भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें जनता के बीच घेरा हुआ है। अब देखना है कि जनता कोटा उत्तर से किस प्रत्याशी को अपना विधायक चुनती है।