लोकल न्यूज़
लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर क्षेत्र में जबरदस्त विरोध, कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पहुंच प्रदर्शन किया
संजय कुमार चौबीसा
कोटा : 05 नवम्बर। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी से कोटा में लाडपुरा सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा के बाद एक कांग्रेस नेता की नाराजगी सामने आई है। नाराज कांग्रेसी नेता समर्थकों के साथ रविवार शाम कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और सूची में शामिल प्रत्याशी व आलाकमान के विरोध में प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। लाडपुरा से कांग्रेस ने नईमुद्दीन गुड्डू को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से युवा नेता शिवराज गुंजल टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे, गुंजल को टिकट नहीं दिए जाने पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने घोषित प्रत्याशी, मुख्यमंत्री व आलाकमान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।