प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा
संजय कुमार चौबीसा
कोटा :04 नवम्बर। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष राखी गौतम ने विधानसभा चुनाव में कोटा दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा। कांग्रेस पार्टी ने हालांकि कोटा दक्षिण से राखी गौतम का नाम प्रत्याशी के रूप में घोषित नहीं किया है।
वही राखी गौतम ने बताया कि हम कांग्रेस पार्टी के साथ हैं जल्दी ही 6 तारीख को सिंबल के साथ दोबारा सभी के साथ मुलाकात होगी। कोटा दक्षिण विधानसभा में देखा जा रहा है की राखी गौतम ही कांग्रेस की सबसे मजबूत उम्मीदवार है। कांग्रेस का ऐसा मानना है की कोटा दक्षिण में भाजपा का उम्मीदवार ब्राह्मण होने के कारण एक ब्राह्मण महिला के रूप में सीधे तौर पर वह टक्कर दे पाएंगी। पिछली बार भी कांग्रेस ने यहीं से राखी गौतम को उम्मीदवार बनाया था लेकिन भाजपा प्रत्याशी से काफी कम मतों के अंतर से वह हार गई थी।
बाइट- राखी गौतम