खेलटॉप न्यूज़

NED vs AFG

अफगानिस्तान

लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 179 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने सिर्फ 31.3 ओवर में तीन विकेट खोकर बेहद आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.

Netherlands vs Afghanistan Full Highlights: मोहम्मद नबी और नूर अहमद की जादुई स्पिन के बाद रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को सात विकेट से हरा दिया. इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की यह चौथी जीत है. इसके साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है और सेमीफाइनल के लिए दावा भी ठोक दिया है.

लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 179 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने सिर्फ 31.3 ओवर में तीन विकेट खोकर बेहद आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस विश्व कप में अफगानिस्तान की यह लगातार तीसरी जीत है. नीदरलैंड्स से पहले अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और श्रीलंका को धूल चटाई थी.

अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो रहे कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह. दोनों ने अर्धशतक जड़े. रहमत शाह ने 52 रन बनाए, वहीं शाहिदी 56 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले गेंदबाजी में मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने कमाल किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button