जल जीवन मिशन घोटाले में IAS सुबोध अग्रवाल के ठिकानों पर ED की रेड?
Sanjay Chobisa : 03 Nov 2023
जयपुर। ।राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आती जा रही है राजस्थान में ईडी की कार्रवाई भी छाई हुई है। गोविंद डोटासरा के बाद अब जल जीवन मिशन घोटाल के मामले में आईएएस अफसर सबोध अग्रवाल के ठिकानों पर छापा मारा।
राजस्थान में जल जीवन मिशन व पेपर लीक केस में ईडी की रेड से कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार सुबह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईएएस अधिकारी सुबोध अग्रवाल व ठेकेदारों समेत 25 ठिकानों पर छापे मारे हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सांसद व सवाई माधोपुर से भाजपा उम्मीदवार किरोड़ी लाल मीणा ने केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा था कि ‘प्रधानमंत्री ने बजट में 2019 में घोषणा की थी- शुद्ध जल हर घर तक पहुंचाना है। हर घर जल हर घर नल में करोड़ों रुपए राज्य सरकार को दिया। राजस्थान सरकार हर घर नल पहुंचाने में सबसे फिसड्डी रही। इसमें भी हजारों करोड़ का घोटाला किया गया।