लेखराज शर्मा 03 नवंबर 2023
बारां जिले की एसटी सीट किशनगंज विधानसभा से आज शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी ललित मीणा ने भरा नामांकन ,
किशनगंज विधानसभा सीट से भरा नामांकन ,
नामांकन से पूर्व रैली में उमड़े हजारों समर्थक ,
जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा , पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन , पूर्व अध्यक्ष नरेश सिकरवार , भाजपा नेता मजीद मलिक कमांडो भी साथ मौजूद। वही दूसरी ओर राजस्थान की सबसे हॉट सीट मानी जाती है बारां जिले के अंता की विधानसभा सीट यहां से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन ने भरा नामांकन , अंता विधानसभा सीट से विधायक उम्मीदवार के तौर पर भरा नामांकन , हजारों की संख्या में अंता एसडीएम कार्यालय पहुँचे, उनकी पत्नी उर्मिला जैन पुत्र यश भाया सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी रहे मौजूद आपको बता दे की यह हॉट सीट क्यों मानी जाती है यहां पर 2008 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की जिसके बाद 2013 में बीजेपी से पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी को टिकट दिया गया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर सभा की ओर प्रभुलाल सैनी को यहां से जीत मिली और वह मंत्री बने जिसके बाद फिर 2018 में यहां से बीजेपी ने प्रभुलाल सैनी को टिकट दिया तो कांग्रेस ने प्रमोद भाया को टिकट दिया जब यहां गुजरात के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा की लेकिन प्रभुलाल सैनी को हार का सामना करना पड़ा और प्रमोद भाया को कांग्रेस सरकार ने मंत्री बनाया, यह विधानसभा 2008 में बनी जिसके बाद से ही इस सीट पर जितने बाला मंत्री बना इस लिए यह सीट को हॉट सीट माना जाता है इस बार बीजेपी ने यहां से कंवर लाल मीणा को टिकट दिया है