खेतों में पानी भरने से स्थानीय निवासी परेशान, जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की करी मांग
संजय कुमार चौबीसा
कोटा: 2 नवम्बर । नगर निगम कोटा उत्तर के वार्ड नंबर 29 में नगर विकास न्यास द्वारा किए जा रहे सेफ्टी वाल निर्माण के कारण खेतों में भर रहें की समस्या को लेकर किसानों सहित स्थानीय निवासियों ने जिला कलक्टर व सचिव नगर विकास न्यास को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की।
पार्षद कुसुम सैनी सहित पीड़ित किसानो ने बताया कि नगर निगम कोटा उत्तर के वार्ड नंबर 29 नांता क्षेत्र में बूंदी की ओर जाने वाली सीएडी की नहर पर यूआईटी द्वारा सेफ्टी वाल व सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है । सेफ्टी वाल के पास ही बने नाले में जिसमें नहर की सीपेज का व ग्राम नांता कि नालियों का पानी इकट्ठा होता था परंतु सेफ्टी बाल निर्माण के कार्य के चलते नहर की ड्रेनेज लाइन पूरी तरह से बंद हो गई है जिससे नहर के सीपेज का पानी एवं नांता ग्राम से आने वाली नालियों का पानी नहर के पास के खेतों में इकट्ठा हो गया है जिससे किसानों के खेतों में लगभग एक-एक फिट तक पानी भर गया है। जिससे वर्तमान में खेतों में खड़ी धान की फसल बर्बाद हो रही है पूरे वर्ष की मेहनत पर पानी फिर गया है और साथ ही आगे आने वाली रबी की फसल की बुवाई में भी देरी हो रही है जिससे समस्त किसानों में आक्रोश व्याप्त है। सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिसके चलते यह दीवार दो-तीन बार रह गई है और आगे भी इसके देने का खतरा बना हुआ है। किसानों ने जिला कलेक्टर व सचिन नगर न्यास को चेतावनी देते हुए समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हमें आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर विकास न्यास कोटा की होगी।